network_administrator
  • March 15, 2023
  • admin
  • 0

जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा बहुत ही ज्यादा विधि विधान के साथ की जाती है। लेकिन अगर आप सरस्वती मां की पूजा रोज करना चाहे, तो शायद आप इतने ज्यादा विधि विधान से रोज उनकी पूजा नहीं कर पाएंगे। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको सरल विधि बताने वाले हैं, जिससे कि आप रोजाना अपने घर में ही सरस्वती मां की पूजा कर सकते हैं। जिससे कि सरस्वती मां बहुत ही ज्यादा प्रसन्न होंगी, और आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। तो चलिए बिना किसी देरी के यह आर्टिकल शुरू करते हैं।

1:अगर आप लोग सरस्वती पूजा करना चाहे, तो इसके लिए आप सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान कर ले, और हो सके तो स्नान करके पीले रंग के वस्त्र धारण कर ले।

2: यह सब करने के बाद आपको अपने पूजा करने के क्षेत्र को अच्छी तरह साफ कर लेना है, और एक स्थान पर सफेद कपड़ा बिछाकर उसमें सरस्वती जी की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित करना है, और हां सरस्वती जी के बगल में ही गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करना ना भूलें।

3: उसके बाद आपको एक थाली में कुमकुम चावल और सिंदूर लेकर गणेश जी और सरस्वती माता का तिलक करना है, और उनकी आराधना करनी है।

4: इसके बाद आपको सरस्वती माता को भोग लगाना है। भोग में आप बूंदी या फिर पीले रंग की कोई वस्तु जैसे की पीले फल लगा सकते हैं।

5: यह सब करने के बाद आपको श्रद्धा पूर्वक 

सरस्वती माता की पूजा करना है। इसमें आप या तो सरस्वती मां की आरती का पाठ कर सकते हैं, और चाहे तो आप saraswati chalisa पाठ कर सकते हैं। saraswati chalisa का पाठ करने से सरस्वती माता बहुत ही ज्यादा प्रसन्न होती है।

तो इस तरीके से आप रोजाना आसानी से घर में ही सरस्वती मां की पूजा कर सकते हैं, और उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

सरस्वती देवी को कौन सा दिन समर्पित होता है?

जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है। तो अगर सरस्वती माता की बात करें, तो गुरुवार का दिन सरस्वती माता को समर्पित होता है। तो इस दिन आपको इनकी विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए। इस दिन अगर आप इनकी पूजा या फिर saraswati chalisa का पाठ करते हैं, तो इससे सरस्वती माता बहुत ही ज्यादा प्रसन्न होती है, और आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करती हैं।

रोज सरस्वती पूजा करने के फायदे

जैसा कि आपको मालूम होगा कि सरस्वती माता को विद्या और ज्ञान की देवी माना जाता है। इसलिए अगर आप रोजाना सरस्वती माता की पूजा करते हैं, या फिर सरस्वती चालीसा का पाठ करते हैं। तो इससे आपको ज्ञान और विवेक की प्राप्ति होती है, और आपके घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है। जिससे कि घर में हमेशा सकारात्मक माहौल रहता है। कहा जाता है कि सरस्वती जी की कृपा से मनुष्य हर क्षेत्र में तरक्की करता है, और उसके ऊपर कभी भी कोई संकट नहीं आता है।

जैसा कि कि आज हमने आपको घर में ही रोजाना सरस्वती पूजा करने की विधि के बारे में बताया है। तो अगर आप भी चाहें तो अपने घर में ही इस विधि से रोजाना सरस्वती माता की पूजा या फिर saraswati chalisa का पाठ कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *